विद्या आरंभ संस्कार
विद्या आरंभ संस्कार – एक पावन शुरुआत
दिनांक 26 जुलाई 2025 को कुसुम गोयल डॉ. संतोष सरस्वती विद्या मंदिर, राज नगर, गाजियाबाद में नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों का "विद्या आरंभ संस्कार" पारंपरिक वैदिक रीति से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिससे समस्त वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। नन्हे छात्रों ने माँ सरस्वती की वंदना करते हुए अपने जीवन के शैक्षिक सफर की पहली पगध्वनि की। अक्षर लेखन की विधि के अंतर्गत बच्चों ने स्लेट पर "ॐ" एवं "अ" लिखकर ज्ञान की ओर पहला कदम बढ़ाया।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू नगर से प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा बना जी, सरस्वती विद्या मंदिर, राजनगर की प्रबन्धिका श्रीमती दीप्ति मित्तल जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पंकज शर्मा जी एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका शर्मा जी रही।